NZ vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ मिली न्यूजीलैंड को जीत लेकिन सेमीफाइनल से हो सकती है बाहर! जानें क्यों

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Nov 04, 2022, 02:44 PM IST

NZ vs IRE Match Highlights

NZ vs IRE T20 World Cup 2022: एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 185 रन बनाए. 186 रन के जवाबा में आयरलैंड सिर्फ 150 रन बना सकी.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को एडिलेड में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (NZ vs IRE) को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semifinal) में कदम रख दिया है लेकिन दूसरा पैर उनका अभी भी बाहर है और अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अगर बड़े अंतर से मैच जीत लेती हैं तो न्यूजीलैंड अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो सकती है. सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 150 रन बना सकी. इस जीत से न्यूजीलैंड को दो अंक मिले और उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है.

T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल रेस में सबसे आगे न्यूजीलैंड, देखें लेटेस्ट अंक तालिका

सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है न्यूजीलैंड

इस मैच को भले ही जीतकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 100 से ज्यादा रन से हरा दे और इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दे तो ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर जाएंगी और न्यूजीलैंज बाहर हो जाएगी. इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और फिन ऐलन और डेवोन कॉनवे ने टीम को 50 रन तक कोई झटका नहीं लगने दिया. 32 रन बनाकर फिन ऐलन आउट हो गए. इसके बाद कॉनवे भी 28 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान विलियमसन ने खेली धमाकेदार पारी

खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और 35 गेंद में 61 रन जड़ डाले. इस पारी में विलियमसन ने 5 चौके और तीन छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में डेरिल मिचेल ने 21 गेंद में 31 रन जड़कर न्यूजीलैंड को 185 के स्कोर तक पहुंचा दिया. आयरलैंड की ओर से जोसुआ लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट झटके. 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत भी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 39 रन जोड़ लिए और कोई झटका नहीं लगने दिया. 

England vs Sri Lanka Pitch Report: इंग्लैंड के पास आखिरी मौका, सिडनी पर जीतना नहीं होगा आसान

सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

आयरलैंड का पहला विकेट 68 के स्कोर पर गिरा जब कप्तान एंड्र्यू बलबर्नी 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद पॉल स्टार्लिंग भी 37 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आयरलैंड के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 141 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए. जॉर्ज डॉकरेल ने 23 रन की पारी जरूर खेली लेकिन वो लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं रहे और टीम को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा. लॉकी फर्गुसन ने 3 विकेट लिए तो टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और इश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.