NZ vs NED: वर्ल्डकप में 2023 में न्यूजीलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 09, 2023, 09:41 PM IST

nz vs ned live score new zealand vs netherlands live updates mitchell santner matt henry rachin ravindra

New Zealand vs Netherlands Score: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराकर वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 के छठे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 322 रन बनाए. 323 रन के जवाब में डच टीम सिर्फ 223 रन पर ढेर हो गई.  इससे पहले कीवी टीम ने डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया था तो नीदरलैंड्स को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 

CWC 2023 NZ vs NED Cricket Score

न्यूजीलैंड ने 99 रन से डच टीम को धोया

323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 223 रन पर ढेर हो गई. इसतरह कीवी टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. 

200 के पार नीदरलैंड्स लेकिन हार के करीब

नीदरलैंड्स ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि टीम ने 8 विकेट गंवा दिए हैं और इसतरह वे लगातार दूसरे मैच में हार की ओर बढ़ रहे हैं. 43 ओवर का खेल हो चुका है. नीदरलैंड्स ने 209 रन बनाए हैं. 

कॉलिन एकरमैन का अर्धशतक, नीदरलैंड्स 130 के पार

कॉलिन एकरमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है. उन्होंने अब तक 62 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 चौके शामिल हैं. नीदरलैंड्स का स्कोर 142 रन हो चुका है और उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. एकरमैन के साथ स्कॉट इडवर्ड्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

नीदरलैंड्स 100 के पार

323 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड्स ने 23 ओवर में 100 रन बना लिए हैं और उनके 7 बल्लेबाज अभी भी सुरक्षित हैं. कॉलिन एकरमैन 36 रन बनाकर नाबाद हैं तो तेजा निदामानुरू 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

विक्रमजीत सिंह लौटे पवेलियन

323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम के सलामी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन की राह दिखाई. 

नीदरलैंड्स के सामने 323 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड्स के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा है. विल यंग ने सबसे ज्यासा 70 रन की पारी खेली, तो नीदरलैंड्स की ओर से आर्यन दत्त, पॉल वान मिकेरन और मान जर मर्व ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

टॉप लैथम ने ठोका अर्धशतक

कीवी कप्तान टॉम लैथम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 46 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. 

रचिन ने पूरा किया अर्धशतक

रचिन रविंद्र ने लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेली है और नीदरलैंड्स के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कीवी टीम ने 33वें ओवर में 185 रन बना लिए हैं. 

28 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 150 रन

कीवी टीम ने 28 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए हैं. विल यंग 70 रन बनाकर वान मिकरेन का शिकार हुए. उनके आउट होने के बाद डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए हैं और वह रचिन रविंद्र का साथ दे रहे हैं. रविंद्र 38 रन बनाकर नाबाद हैं. 

विल यंग ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने 22 ओवर में 117 रन बना लिए हैं और उनका सिर्फ एक ही विकेट गिरा है. विल यंग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनके साथ पहले मैच के शतकवीर रचिन रविंद्र 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 63 रन

शुरुआत धीमी करने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने रनगति को बढ़ाया और 10 ओवर में टीम को 60 के पार पहुंचा दिया. टीम ने 63 रन बना लिए हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ है. कॉनवे 31 और विल यंग 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत

विल यंग और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत की है. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी है. कीवी टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. 

वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर) केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी.

वनडे वर्ल्डकप के लिए नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), रूलोफ वैन डेर मेर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट. 

वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर) केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी.

वनडे वर्ल्डकप के लिए नीदरलैंड्स की टीम

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, शारिज अहमद, वेस्ले बर्रेसी और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

NZ vs NED NZ vs NED Live NZ vs NED Live Score Tom Lathom devon conway trent boult Rachin Ravindra New Zealand vs Netherlands