डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के पहले ही मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटाने वाली न्यूजीलैंड अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम उत्सास से भरपूर है और टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी से और मजबूत नजर आएगी. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी. नीदरलैंड्स को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने धूल चटाई थी लेकिन अच्छी बात ये है कि वह मैच इसी मैदान पर खेला गया था और नीदरलैंड्स को इस पिच का अनुभव हो चुका होगा.
NZ vs NED का मुकाबला कब शुरू होगा?
ODI World Cup 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
NZ vs NED का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का छठा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर वनडे वर्ल्डकप 2023 के 2 मैच खेले जा चुके हैं.
भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे NZ vs NED का लाइव मैच?
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्के स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में कॉमेंट्री का मजा ले सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स 2 पर इंग्लिश कॉमेंट्री सुन सकते हैं. अपने अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 ट्यून कर सकते हैं.
NZ vs NED Live Streaming कहां देखें?
वर्ल्डकप का ब्रॉडकास्ट राइट्स डिज्नी स्टार के पास है. ऐसे में लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. मोबाइल यूजर्स फ्री में इस मैच को लाइव देख सकते हैं तो स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर देखने वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा.
वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर) केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी.
वनडे वर्ल्डकप के लिए नीदरलैंड्स की टीम
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, शारिज अहमद, वेस्ले बर्रेसी और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.