डीएनए हिंदी: लगातार हार से आलोचना झेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार जीत नसीब हो गई है. शाहीन एंड कंपनी ने पांचवें और आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को 42 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ पाक टीम क्लीन स्वीप से भी बच गई. किवी टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मुकाबलों में बाजी मारी थी. उन्होंने 4-1 से सीरीज अपने नाम किया. पाकिस्तान ने 134 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 92 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड में टी20 मुकाबले में सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.
यह भी पढ़ें: 'उसे इग्नोर किया जा रहा है', भारतीय टी20 टीम में चहल को नहीं चुने जाने पर भड़का पूर्व दिग्गज स्पिनर
गेंदबाजों ने बचाई लाज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हसीबउल्लाह खान बिना खाता खोले पहले ओवर में ही आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपकवाया. अगले ओवर में साउदी ने बाबर आजम को भी लगभग आउट कर ही दिया था, लेकिन मार्क चैपमैन ने कैच टपका दिया. उस समय बाबर का खाता भी नहीं खुला था. 4 रन के निजी स्कोर पर उन्हें एक और जीवनदान मिला. इस बार भी चैपमैन ने ही कैच छोड़ा.
भाग्य साथ देने के बावजूद बाबर आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने 24 गेंदों 13 रन बनाए. संघर्ष कर रहे बाबर को ईश सोढ़ी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाकी बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, वहीं नंबर 4 पर उतरे फखर जमान ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों में 33 रन कूट दिए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल थे. मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए. अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों में 14 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान मिचेल सैंटनर को छोड़कर न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए. अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और किसी भी किवी बैटर को नहीं टिकने दिया.
इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी 92 रन पर समेट दी.
घर में दूसरी बार टी20 मुकाबले में 100 रन अंदर ढेर हुई किवी टीम
लक्ष्य का पीछा करते हए न्यूजीलैंड की निराशाजनक शुरुआत रही. वापसी कर रहे रचिन रविंद्र 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में मोहम्मद नवाज का शिकार बन गए. सीरीज के तीसरे मुकाबले में तूफानी शतक जड़ने वाले फिन ऐलेन ने आज 22 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स 26 रन के साथ अपनी टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोरर रहे. न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. नतीजतन टीम अपने घर में दूसरी बार टी20 मुकाबले में 100 रन अंदर ढेर हो गई. इससे पहले 2010 में उन्हें पाकिस्तान ने ही 80 रन पर ऑल आउट कर दिया था.
दोनों टीमों में हुए थे काफी बदलाव
पाकिस्तान ने आज प्लेइंग-XI में तीन बदलाव किए थे. हारिस रऊफ, सईम अयूब, और मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह अब्बास अफरीदी, हसीबउल्लाह खान और उसामा मीर को मौका दिया गया था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव थे. डैरिल मिचेल को आराम दिया गया था. उनकी जगह रचिन रविंद्र मुकाबले में उतरे थे. तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को ईश सोढ़ी ने रिप्लेस किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.