NZ Vs Pak Live Streaming: फाइनल का टिकट पाने के लिए होगा घमासान, लाइव मैच देखने की सारी डिटेल अभी जान लें 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 07, 2022, 06:21 PM IST

NZ Vs Pak semifinal live streaming

NZ Vs Pak Semifinal  Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का टिकट पाने के लिए महामुकाबला 9 नवंबर को है. लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच होगा और इस मैच के लिए फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है. दोनों में से जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल में खिताबी भिड़ंत के लिए जाएगी. दोनों ही टीमें इस मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी और मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. इम महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल यहां जानें. 

New Zealand Vs Pakistan Semifinal Match कब है? 
वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा. 

New zealand vs Pakistan semifinal मुकाबला कहां खेला जाएगा? 
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.

यह भी पढ़े: पंत आउट कार्तिक इन, कौन रहेगा टीम में कोच राहुल द्रविड़ का जवाब

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा? 
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले दोपहर 1 बजे होगा. 

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. भारत में भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी या अंग्रेजी में मैच का लुत्फ ले सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का प्रसारण किया जाएगा. 

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी? 
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर किया जाएगा. वर्ल्ड कप मुकाबले के सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग यहां देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान, आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

T20 World Cup NZ vs PAK 2022 world cup World Cup 2022 Semifinal latest cricket news cricket news