डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी चरण तक पहुंच गया है. बुधवार को टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर ग्राउंड में है और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (World Cup Semifinal) मुकाबले को लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है. यहां के पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों को रास आने वाली पिच है जबकि स्पिनरों के लिए भी मदद है. इस पिच और ग्राउंड से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों के बारे में जानें.
Sydney Pitch पर टी20 में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ Vs Pak) के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले अब तक इस ग्राउंड का टी20 में रिकॉर्ड कैसा रहा है जान लें:
कुल मैच |
18 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती |
11 |
पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती |
6 |
पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर |
166 |
दूसरी पारी में बल्लबाजी का औसत स्कोर |
132 |
हाइएस्ट टोटल |
221/5 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड |
सबसे कम टोटल |
101/10 (16.3 ओवर) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका |
हाइएस्ट स्कोर चेज़ किया गया |
200/3 (20 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया |
लोएस्ट स्कोर डिफेंड किया गया |
134/5 |
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट और राहुल द्रविड़ ने छोड़ी बिजनेस क्लास सीट, वजह जान करेंगे सैल्यूट
सिडनी की पिच और मौसम का ऐसा है हाल
ऑस्ट्रेलिया की अन्य विकेट्स की तुलना में यहां की पिच पर खूब रन बनते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान है लेकिन शुरुआती ओवर निकलने के बाद स्पिनरों को मदद मिलती है. न्यूजीलैंड के पास जहां ईश सोढ़ी जैसा स्पिनर है तो पाकिस्तान के पास भी शादाब खान है. सिडनी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से 180 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकती है या फिर चौके-छक्के की बरसात हुई तो स्कोर 200 तक भी जा सकता है. मौसम की बात करें तो पूरी तरह से आसमान साफ रहेगा और बारिश की आशंका 20% तक ही है.
यह भी पढ़ें: NZ Vs Pak: सेमीफाइनल में अगर चल गए ये बल्लेबाज तो पक्का हो जाएगा फाइनल का टिकट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.