NZ vs SA: कौन सी टीम सेमीफाइनल की और बढ़ाएगी कदम? न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा घमासान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 31, 2023, 05:02 PM IST

NZ vs SA live streaming where to watch new zealand vs south africa live telecast world cup 2023 de Kock
 

NZ vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी:  आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 32वां मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. अफ्रीका ने अपने 6 मैचों में पांच में 5 जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड ने अपने 6 मैचों में 4 जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमें अंक तालिका में टॉप-3 में शामिल है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि इस मैच को लाइव कब देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कहां होगी. 

कितने बजे खेला जाएगा NZ vs SA मुकाबला?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.

कहां खेला जाएगा NZ vs SA मुकाबला?

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकेंगे  NZ vs SA का लाइव मैच?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.

कहां होगी NZ vs SA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.  

वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के बीच

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मार्क चैपमैन.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो और लिज़ाद विलियम्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.