NZ vs SL 2nd Test: वेलिंगटन में फिर अटकेगी फैंस की सांसे या एकतरफा होगा आखिरी मुकाबला? जानें भारत में कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 01:22 PM IST

nz vs sl 2nd test live streaming when where to watch new zealand vs sri lanka live in india  

New Zealand vs Sri Lanka 2nd Test: पहले टेस्ट में रोमांचक परिणाम के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें वेलिंगटन में भिड़ने के लिए तैयार हैं.

डीएनए हिंदी: क्राइस्टचर्च में कमाल के क्रिकेट के बाद अब श्रीलंका और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Sri Lanka) की टीमें वेलिंगटन पहुंच चुकी है, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज (NZ vs SL Test Series 2023) का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. फैंस को एक बार फिर से उसी तरह के क्रिकेट की उम्मीद है. हालांकि पहला मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) के लिहाज से बहुत अहम था लेकिन इस मैच के परिणाम से फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लंदन में खेले जाने वाले फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन सांसे रोक देने वाले पहले मुकाबले को देखने को बाद फैंस दूसरे टेस्ट को मिस नहीं करना चाहेंगे. इस मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर से भिड़े हरभजन सिंह, पहले पकड़े दोनों हाथ फिर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (NZ Vs SL Test) का प्रसारण आप भारत में किसी टीवी चैनल पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि अमेजन प्राइम पर आप मोबाइल या लैपटॉप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 17 मार्च से वेलिंगटन में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम 

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी, नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर, स्कॉट कुगलेइजन और विल यंग.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

ओशादा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कसुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या, असिता फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो, चमक करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, कामिन्दु मेंडिस, निशान मदुष्का और मिलन प्रियनाथ रथ्नायके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.