NZ vs SL Test: मुश्किल घड़ी में टीम के आए काम और बदल दिया मैच का रुख, दीवार बन इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 13, 2023, 12:10 PM IST

Kane Williamson NZ Vs SL 1st Test Scorecard

Kane Williamson NZ Vs SL 1ST Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे रोमांचक टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने मैच का रुख बदल दिया.

डीएनए हिंदी: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ Vs SL) के बीच रोमांचक घमासान जारी है. एक वक्त में न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन पूर्व कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिशेल की जुझारू पारियों के दम पर कीवी टीम ने बेहतरीन वापसी की है. दोनों ने बहुत सूझबूझ के साथ खेल को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. न्यूजीलैंड की जीत का फायदा भारत को मिलने वाला है क्योंकि अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया के लिए श्रीलंका की हार फायदेमंद होगी. न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. 

बेहतरीन लय में हैं केन विलियमसन 
केन विलियमसन पिछले कुछ वक्त से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया और मुश्किल हालात में उनके बल्ले से शतक निकला था. अब एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय इनिंग खेली है. हालांकि 112 रन बनाकर वह आउट हो गए थे लेकिन फिर रिव्यू की मदद से बच गए.  पहली इनिंग में सिर्फ 1 रन बना पाने वाले विलियमसन ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए जुझारू पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: विश्व विजेता इंग्लैंड सम्मान बचाएगी या बांग्लादेश करेगी क्लीन स्वीप, यहां देखें लाइव मैच   

डेरेल मिशेल ने दिया विलियमसन का अच्छा साथ 
एक छोर से न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन फिर मध्यक्रम में डेरेल मिशेल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने विलियमसन का अच्छा साथ निभाया और 86 गेंदों में 81 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं और फिलहाल श्रीलंका के पास 44 रनों की बढ़त है. अब देखना है कि संघर्ष भरे इस मुकाबले में कौन सी टीम जीतती है यह देखना रोमांचक होगा. 

यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन से चोरी हो गया Ben Stokes का बैग, गुस्से में दी ऐसी बददुआ कि जानकर हैरान रह जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.