डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 में शनिवार को एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप में भले ही अच्छी न रही हो लेकिन सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में उन्होंने आयरलैंड को हराकर अपने आत्मविश्वास को पा लिया. हालांकि दूसरे मुकाबले में उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी. ऐसे में शनिवार को सिडनी में श्रीलंकाई शेर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड इकलौती टीम है जिसने कोई मैच नहीं गंवाया है. सिडनी में क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है और भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
T20 World Cup Points table: 'महायुद्ध' में भारत का दबदबा, देखें पूरी अंक तालिका
न्यूजीलैंड की शुरुआत अब तक शानदार रही है. पहले ही मुकाबले में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को मात दी थी और दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना था लेकिन बारिश के कारण रद्द हो गया. अंक तालिका में न्यूजीलैंड 3 अंक और बेहतरीन नेट रनरेट के हिसाब से सबसे आगे है तो श्रीलंका के दो मैच में सिर्फ 2 अकं है और वह पांचवें स्थान पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी और सेमीफाइनल की ओर भी कदम बढ़ा देगी.
कहां देख सकते हैं NZ vs SL का लाइव मैच?
जैसे जैसे वर्ल्डकप आगे बढ़ रहा है इसके मुकाबले रोमांचक होते जा रहे हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें सेमीफाइनल की राह को आसान करने के लिए इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा हॉटस्टार पर आप इस मैच की Live Streaming देख सकेंगे.
कब शुरू होगा NZ vs SL का मुकाबला?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी. तब ऑस्ट्रेलिया में शाम के 7 बज रहे होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.