डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबल कल यानी 9 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अपना पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार कर आ रही है. वहीं श्रीलंका भी अपना पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ हार कर आ रही है. हालांकि टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन न्यूजीलैंड की समीफाइनल में क्वालीफाई के लिए उम्मीदें हैं और टीम को इसी वजह से ये मैच अच्छे नेट रन-रेट से जीतना होगा. चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट कहां होगा और इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के पहुंचेगी करीब या कट जाएगा पत्ता? जानें कैसी है पिच
कितने बजे खेला जाएगा NZ vs SL मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा NZ vs SL मुकाबला?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे NZ vs SL का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी NZ vs SL मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और विल यंग.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम
कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा और चमिका करुणारत्ने.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.