NZ vs SL: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के पहुंचेगी करीब या कट जाएगा वर्ल्डकप से पत्ता? जानें कैसी है बेंगलुरू की पिच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 08, 2023, 05:04 PM IST

nz vs sl pitch report m chinnaswamy stadium bengaluru pitch analysis new zealand vs sri lanka updates cwc23
 

NZ vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 41वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नीस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड को ये मैच जीतना ही होगा. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच हार कर आ रही है. श्रीलंका इस मैच में कीवियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. आइए जानते हैं कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है. 

यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: पहली बार नंबर-1 बने शुभमन गिल, सिराज के सिर भी सजा ताज  

बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के हित में मानी जाती है. ये मैदान काफी छोटा है और इसी वजह से यहां खूब चौके और छक्के लगते देखे जाते हैं. जबकि यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भी होते रहते हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी का औसतन स्कोर 304 रनों का है. यहां गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं मिलती है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भुमिका निभा सकते हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है और खूब रन भी बनते हुए देखा जा सकता है. 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा है वनडे रिकॉर्ड

बेंगलुरु के एम. चिन्नीस्वामी स्टेडियम में अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 12 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा एक मैच 1 मैच टाई हुआ है. वहीं यहां टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है. 

बेंगलुरु में कैसा है मौसम

बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो, न्यूजीलैंड और श्रीलंकी के बीच मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि बारिश होने की भी पूरी संभावना है. मैच के दिन तापमान 30 डिग्री से न्यूनतम 20 डिग्री रहने की उम्मीद है. अगर मैच के दिन बारिश होती है तो ये न्यूजीलैंड के लिए बुरा हो सकता है, क्योंकि टीम को क्वालाफाई करने के लिए जीत बेहद जरूरी है. टीम को सिर्फ जीत ही नहीं अच्छे नेट रन-रेट भी से जीत दर्ज करनी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.