डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा, जो काफी मुश्किल है. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. एक समय टीम ने 128 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिरी बल्लेबाजों ने 43 रन जोड़कर टीम को 171 तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड अगर 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 300 रन से मैच जीतना होता लेकिन कीवी टीम ने 24वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 287 रन से मैच जीतना होगा अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए इन तीन टीमों की होगी रचिन रविंद्र पर नजरे, नीलामी में लगा सकती हैं बड़ी बोली
में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने श्रीलंका को 171 रन पर ढेर करने में मदद की. फिर उसने यह छोटा सा लक्ष्य 23.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया जिसमें डेवोन कॉनवे ने 42 गेंद में 45 रन, डेरिल मिचेल ने 31 गेंद में 43 रन और रचिन रविंद्र ने 34 गेंद में 42 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम था क्योंकि उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने की जरूरत थी. अब उसका नेट रन रेट नौ मैच में 10 अंक से प्लस 0.743 है. उसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ आठ अंक हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के करीब पहुंचने के लिए चमत्कार ही करना होगा.
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल टिकट लगभग पक्का
न्यूजीलैंड के अंतिम चार में पहुंचने की पूरी उम्मीद है. अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान (प्लस 0.036) शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि अफगानिस्तान (माइनस 0.338) का सामना कल दक्षिण अफ्रीका से होगा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरे तो वे इस बात से वाकिफ थे कि उन्हें अन्य दावेदारों से आगे रहने के लिए जल्दी जीत हासिल करनी होगी. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाए जो सही लाइन एवं लेंथ हासिल करने में जूझ रहे थे. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने पिच से कुछ फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन इतना काफी नहीं था. रविंद्र ने चमीरा पर एक छक्का और स्पिनर धनजंय डीसिल्वा पर दो छक्के जमाए. कॉनवे हालांकि अर्धशतक से चूक गये और चमीरा की गेंद पर सर्कल में डिसिल्वा को कैच देकर आउट हुए.
श्रीलंका का लचर प्रदर्शन जारी रहा
शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र भी फिफ्टी से चूक गए और महीश तिक्षणा की गेंद पर मिड ऑन पर डिसिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड ने 14वें ओवर में दो विकेट गंवाकर 88 रन बना लिये और उसे नेट रन रेट के हिसाब से तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. ग्लेन फिलिप्स 17 और टॉम लैथम दो रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट और बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर ने टीम की जरूरत के अनुरूप गेंदबाजी की. सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को एक रन पर विकेटकीपर टॉम लैथम ने जीवनदान दिया था जिन्होंने 28 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. पिछले कुछ मैचों में 35 वर्षीय बोल्ट लय हासिल करने में जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने यहां वापसी की. साउदी ने पहले पथुम निसाका को आउट किया जिसके बाद बोल्ट ने श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट झटका. तीन गेंद के बाद बोल्ट ने फॉर्म में चल रहे सदीरा समरविक्रमा का विकेट झटका. दो ओवर बाद बोल्ट ने चरिथ असालंका को आउट किया.
यह भी पढ़ें- भारत के लिए इन बल्लेबाजों के बीच वनडे में हुई सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप
श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया. एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा कुछ देर में सैंटनर की स्पिन का शिकार होकर सस्ते में पवेलियन पहुंचे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर कुसल परेरा डटे थे और उन्होंने साउदी की गेंदों पर भी काफी अच्छे शॉट लगाए. वह टूनामेंट में केवल आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एक अर्धशतक जड़ पाये थे और पिछली पांच पारियों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. परेरा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कवर ड्राइव से अपने 17वें वनडे अर्धशतक पर पहुंचे, पर उन्हीं का शिकार हो गए. महीश तिक्षणा और दिलशान मधुशंका ने अंतिम विकेट के लिए 43 रन जोड़े जो श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.