डीएनए हिंदी: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज न्यूजीलैंड की टीम यूएई के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले मुकाबले में 19 रन से जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड भले ही सीरीज में 1-0 से आगे है लेकिन जिस तरह से यूएई के टॉप ऑर्डर्स ने बल्लेबाजी की, उससे देखते हुए कीवी टीम को अपनी गेंदबाजी में और सुधार की जरूरत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह की कोचिंग में यूएई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जहूर खान और आयान खान लगातार टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ यूएई आई है. दूसरे मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: डबलिन में बुमराह ने अपनी यॉर्कर से सबको किया हैरान, इन्हें दिया शानदार वापसी का श्रेय
आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बार आमने सामने हुई थीं. 1996 वनडे वर्ल्डकप में जब न्यूजीलैंड ने 109 रन से यूएई को हराया था. हालांकि तब से लेकर अब तक इस टीम ने काफी विकास किया है और अब लगातार आगे बढ़ रही है. यूएई और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. चलिए जानते हैं आप कब कहां और कैसे इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
भारत में कहां देखें UAE vs NZ 2nd T20
United Arab Emirates vs New Zealand के बीच खेला जाने वाले दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में यूएई बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी चैनलों पर इस मैच को लाइव देखा जा सकता है जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
UAE vs NZ T20 Series 2023 के लिए यूएई की टीम
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्य अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराज़ुद्दीन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, जश जियानानी, मुहम्मद जवादुल्लाह, एथन डिसूजा और लवप्रीत सिंह.
UAE vs NZ T20 Series 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टिम सेफर्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, कोल मैकोन्ची, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), बेन लिस्टर, विल यंग, जैकब डफी , डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और आदित्य अशोक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.