न्यूजीलैंड की टीम पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गई है. दुबई में 20 अक्टूबर (रविवार) को खेले गए फाइनल मुकाबले में ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत की हीरो ऑलराउंडर अमेलिया केर रहीं, जिन्होंने खिताबी मुकाबले में 43 रन बनाने एक अलावा 3 विकेट भी चटकाए. साउथ अफ्रीकी टीम पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के भी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से हरा दिया था.
न्यूजीलैंड की टीम तीसरा फाइनल खेल रही थी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो एडिशन में उसने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, मगर ट्रॉफी का सपना अब जाकर पूरा हुआ है.
अफ्रीकी टीम की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लबाजी का न्योता मिलने पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर सूजी बेट्स ने 31 गेंद में 3 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली. नंबर पर उतरीं अमेलिया केर ने 38 गेंद में 43 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. वहीं ब्रूक हैलिडे ने 28 गेंद में 38 रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. न्यूजीलैंड की ओर से एकमात्र छक्का मैडी ग्रीन ने लगाया, जिन्होंने 6 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए.
अमेलिया केर ने पलटा मैच
159 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे. लॉरा वुलफार्ट और तेजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी आसानी से रन बना रही थी. लेकिन फील्ड खुलते ही उन्हें ब्रिट्स के रूप में पहला झटका लग गया. ब्रिट्स 18 गेंद में 17 रन बनाकर फ्रैन जोनस का शिकार बनीं. इसके बाद अमेलिया केर ने 9वें ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया. पहली गेंद पर केर ने वुलफार्ट का बड़ा विकेट झटका. साउथ अफ्रीकी कप्तान 27 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं. केर ने ओवर की आखिरी गेंद पर अन्नेका बोश को चलता किया.
साउथ अफ्रीकी टीम इन दो बड़े झटकों से नहीं उबर पाई और 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मेयर और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए. वहीं ईडन कार्सन, जोनस और हैलिडे को एक-एक सफलता मिली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.