आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीती रात यानी 18 अक्टूबर को शारजाह में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाए थे, जिसकी पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 120 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबला गंवा दिया. लेकिन मैच की पहली पारी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कैच लेने के दौरान खिलाड़ी के सिर पर गेंद लग गई. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.
बाल-बाल बची खिलाड़ी
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज महिला और न्यूजीलैंड महिला की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी चेनली हेनरी बाल-बाल बच गई. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद अमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन के खिलाफ शॉट खेला था. वहीं लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद जा रही थी, जहां वेस्टइंडीज की फील्डर चेनली हेनरी खड़ी थी.
चेनली हेनरी के कैच लेते वक्त माथे यानी फोरहेड पर गेंद जा लगी. गेंद लगते हैं हेनरी मैदान पर गिर गईं. हालांकि खेल को भी रोकना पड़ा और उसके बाद मैदान पर फिजियो आए और सब जांच की. हालांकि उनकी चोट आंखों के ठीक ऊपर माथे पर थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
इन टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल
गौरतलब है कि आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. हालांकि भारत का का सपना पाकिस्तान की हार के बाद टूट गया था. वहीं अब देखना ये है कि अफ्रीका और न्यूजीलैंड में कौन खिताब अपने नाम करता है.
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: घटिया सोच... Babar Azam के सपोर्ट में उतरा उनका 'दुश्मन', ट्रोलर्स की लगाई क्लास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.