Latest ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में 4 साल बाद भारत ने किया कमाल, गिल के साथ टॉप 10 में रोहित, विराट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 13, 2023, 05:42 PM IST

odi cricket latest ranking shubman gill achieve his best odi ranking rohit sharma and virat enters in top 10 

ODI Player Ranking: रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर एक बार फिर से वनडे बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बना ली है.

डीएनए हिंदी: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. वह बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा भारत के दो अन्य बल्लेबाज भी टॉप 10 में शामिल हुए हैं. शीर्ष 10 में दो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 8वें और विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं. जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 सूची में शामिल हुए हैं. रोहित, कोहली और शिखर धवन चार साल पहले शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले तीन बल्लेबाज थे. गिल ने एशिया कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभायी थी और 58 रन की पारी खेली थी. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ जबकि रोहित और विराट कोहली ने दो दो पायदान की छलांग लगाई है. 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का नाम लेकर गंभीर ने धोनी के लिए बोली ये अच्छी अच्छी बातें, क्या लड़ाई हो गई खत्म?

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिये हैं जबकि कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला. आईसीसी मेंस वनडे विश्व कप शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल हैं. कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर है और वह गिल से 100 से ज्यादा रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हुए हैं जबकि इमाम उल हक 5वें और फखर जमान 10वें स्थान पर हैं. 

टेंबा बवुमा ने लगाई 21 स्थानों की छलांग

इस ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीन मैच और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच के प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ने के बाद शीर्ष 10 स्थान के करीब हैं. 21 पायदान की छलांग से वह 11वें स्थान पर हैं जबकि इससे पहले उनकी बेस्ट रैंकिंग 25वीं थी. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर, ट्रेविस हेड छह पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर और मार्नस लाबुशेन 24 पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर आ गए हैं. केएल राहुल 10 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर और ईशान किशन दो पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर) हैं. 

एडम जंपा वनडे के नंबर वन गेंदबाज

एडेन मार्करम, सादीरा समरविक्रमा, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे भी ताजा जारी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट झटके थे. भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट की बदौलत पांच पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आठ पायदान फायदे से 21वीं रैंकिंग पर पहुंचे जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ पायदान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ODI Latest Ranking ODI Player Ranking Virat Kohli Latest Ranking rohit sharma Latest ODI Ranking KUldeep Yadav ODI Ranking SHubman Gill ODI Ranking Asia Cup 2023