'बेवक्त घर बुलाता और छूने की कोशिश करता...' Sakshi Malik ने किस पर लगाए ये गंभीर आरोप?

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 22, 2024, 04:53 PM IST

साक्षी मलिक

पूर्व महिला रेसलर साक्षी मलिक ने बचपन को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद खेल जगत भी काफी हैरान रह गया है.

ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पूर्व महिला रेसलर साक्षी मलिक ने एक बड़ा खुलासा किया है. साक्षी ने ऑटो-बायोग्राफी विटनेस में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे  ट्यूशन टीचर उनके बचपन में गलत तरीकों से छूने की कोशिश की. वहीं अब पूर्व महिला खिलाड़ी के इस खुलासे से खेल जगत काफी हैरान हो गया है. हालांकि साक्षी ने ये भी बताया कि वो इस गंभीर मसले को घर में नहीं बता सके. आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा है. 

ऑटो-बायोग्राफी विटनेस साक्षी ने कहा, "मैं इस बारे में अपने घर वालों को नहीं बता सकीं. क्योंकि मुझे लगता है इसमें मेरी गलती है. मेरे स्कूल के वक्त में मुझे ट्यूशन देने वाला टीचर मुझे प्रताड़ित करता था. क्लास लेने के लिए बेवक्त मुझे अपने घर बुलाता था और मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था. उसके बाद मैं ट्यूशन क्लास जाने से डर लगने लगा. लेकिन उसके बाद भी मैं अपनी मां को नहीं बता पाईं."

ओलंपिक में जीता था मेडल 

आपको बता दें कि ओलंपिक 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा साक्षी कॉमनवेल्थ गेम में भी 3 मेडल जीत चुकी हैं. साक्षी ने कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ 2018 में ब्रॉन्ज जीता और फिर कॉमनवेल्थ 2022 में गोल्ड अपने नाम किया था. 

साक्षी मलिक ने इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. कई रिपोर्ट्स में की साक्षी ने बताया था कि बृज भूषण शरण सिंह ने उनके माता पिता से बात करने के लिए होटल के रूम में बुलाया था और फोन पर बात खत्म करते करते वो गलत तरह से छूने लगे.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन की हुई वापसी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.