PAK vs AFG: एशिया कप से पहले बाबर और रिजवान का बुरा हाल, अफगानिस्तान के सामने टॉप ऑर्डर ध्वस्त

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 22, 2023, 04:23 PM IST

pak vs afg 1st odi live score updates babar azam mohammad rizwan and fakhar zaman flop vs mujeeb ur rahman

Pakistan vs Afghanistan 1st ODI Updates: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाबर आजम के फैसले को अफगानी बॉलर्स ने गलत साबित कर दिया.

डीएनए हिंदी: पिछले कई सालों से दुनियाभर में अपने बल्ले के दम पर डंका बजाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल सके. वहीं मोहम्मद रिजवान का भी कुछ वैसा ही हाल रहा है पिच पर जमने के बाद भी बड़ी पारी खेलने से पहले पवेलियन भेज दिए गए. दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज ने सिर्फ तीन गेंद का सामना किया और मुजीबउ उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी इसी गेंदबाज का शिकार हो गए. वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद फखर जमान भी 2 रन से आगे नहीं बढ़ सके और पहले ही ओवर में फजल हक फारुकी का शिकार बन गए. 

ये भी पढ़ें: 'टीम पसंद नहीं तो मैच मत देखना, अश्विन वश्विन की बात मत करो', क्यों भड़के गावस्कर?

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दुनिया के तीसरे नंबर के वनडे बल्लेबाज फखर जमान ने ईमाम उल हक के साथ पारी की शुरुआत की. फजलहक फारुकी की चौथी गेंद पर फखर जमान के बल्ले का किराना लगा और गेंद स्लिप में गई जहां अफगानी फील्डर्स ने मुश्किल कैच को आसान बनाया और जमान को पवेलियन की राह दिखाई. 

इसके बाद दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने कप्तान बाबर आजम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर तब ध्वस्त हो गई जब इसी गेंदबाज ने पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान 10 के स्कोर पर अपने मुख्य तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुका था. ऐसे में सवाल उठने लगे कि आखिरी पाकिस्तान ने वर्ल्डकप और एशिया कप के लिए किस तरह की तैयारी की है. हालांकि टीम में कई बल्लेबाज हैं, जो पाकिस्तान के इसके बाद भी बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. 

पहले वनडे के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकरम अलिखिल, अजमतुल्लाह ओमारजई, रशिद खान, अब्दुल रहमान और मुजीत खान.

पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

फखर जमान, ईमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफतिखर अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, उसमा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रऊफ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.