PAK vs AFG: Rashid Khan के सामने होगी बाबर और रिजवान की असली परीक्षा, पिच भी स्पिनर्स के लिए मददगार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 21, 2023, 06:50 PM IST

pak-vs-afg-1st-odi-pitch-report-hambantota-pitch-analysis-know all match details babar azam rashid khan

Pakistan vs Afghanistan 1st ODI Pitch Report: हम्बनटोटा में जब पाकिस्तान टी20 सीरीज में हार का बदला लेने के लिए मंगलवार को अफगानिस्तान का सामना करेगी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें मंगलवार यानी 22 अगस्त को हम्बनटोटा में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. बाबर आजम की टीम इस बार टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी तो अफगानिस्तान के पास वनडे सीरीज में भी जीत हासिल कर इतिहास रचने का मौका होगा. ये मुकाबला श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला जाएगा. आखिरी बार जब पाकिस्तान की टीम यहां वनडे खेलने उतरी थी तो उसे श्रीलंका ने 165 रन से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि कुछ दिन पहले ही श्रीलंका में ही पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को चारों खाने चित्त कर एक साल बाद टेस्ट में कोई मैच जीता और साथ में सीरीज पर भी कब्जा किया. कुल मिलकर मुकाबले में पिच का अहम रोल होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप की टीम से बाहर किए जाने पर चहल ने सेलेक्टर्स को ऐसा दिया जवाब

बात अगर हम्बनटोटा के पिच की करें तो यहां अभी तक 23 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच रद्द कर दिए गए हैं. 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो रन का पीछा करते हुए टीमों ने 11 बार यहां वनडे मैच जीते हैं. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 251 रन है तो दूसरी पारी में 200 के आसपास का स्कोर बन जाता है. दूसरी पारी में यहां पिच भी थोड़ी धीमी हो जाती है. हालांकि इसके बावजूद यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. श्रीलंका ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 368 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है तो पाकिस्तान ने केन्या को 112 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया था. ये पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन स्पिनर्स का भी खूब बोलबाला रहता है. 

ऐसे में राशिद खान और मोहम्मद नबी इस पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की परिक्षा लेते नजर आ सकते हैं. दोनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं. राशिद खान तो अब बल्ले से भी योगदान देने लगे हैं. 2009 में बनकर तैयार हुआ हम्बनटोटा का ये स्टेडियम काफी खूबसूरत है और 34 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिसे भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के सोनी टेन 3 और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. 

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, तैयब ताहिर, आगा सलमान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसमा मीर, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, राशिद खान, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी और वफादार मोमंद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.