डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इस मैच में अफगानी बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों की चुनौती होगी. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. ऐसे में दोनों देशों के लिए जीत बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड कैसे हैं और पाकिस्तान या अफगानिस्तान किस टीम का पलड़ा भारी है?
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से कुछ रन दूर, बनाएंगे सबसे तेज 2000 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बेहद शानदार की थी और दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए थे. इसके बाद टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. अफगानिस्तान की बात करें तो टीम ने अपने 4 मैचों में 1 जीत हासिल की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अफगानी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. इसी वजह यह मैच काफी रोमांक होने वाला है.
किस टीम का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 7 मैच एक दूसरे से खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान वनडे में अभी तक पाकिस्तान को मात नहीं दे पाई है, लेकिन दोनों के बीच काफी रोमांचक मैच होते रहे हैं. इस बार भी ऐसा कुछ होने की उम्मीद है. अब देखना यह है कि पाकिस्तान अपना दबदबा कायम रखता है या अफगानिस्तान एक बार फिर वर्ल्ड कप में उलटफेर करती है.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
अब्दुला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहममद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), अबरार अहमद, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा जीर और जमन खान.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह जुर्माते, रियाज हसन, अजमतुल्लाह ओमरजाई, गुलाबदीन नायब, मोहम्मद नबी, शरफुद्दीन अशरफ, इकरात अली खिल (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), अब्दुल रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूक, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद और राशिद खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.