Pak vs Ban Head to Head: किसने जीते हैं कितने मैच, भारत में कहां देख सकेंगे लाइव, पढ़ें हर डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2023, 12:11 PM IST

PAK vs BAN Asia Cup 2023

Pakistan vs Bangladesh Live Streaming in India: भारत में आप कहां देख सकेंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच और किसके क्या हैं रिकॉर्ड्स, जानें सब कुछ.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. आज टूर्नामेंट के सुपर 4 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होना है. जो कि दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. जहां पाकिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों शिक्सत मिल चुकी है. पाकिस्तान को इस समय टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है. जब कि बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे में कौन किस पर पड़ रहा कितना भारी...

PAK vs BAN Asia Cup 2023: Pakistan vs Bangladesh head to head

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने यूं तो कई मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं, लेकिन एशिया कप टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का आमना सामना 14 बार हुआ है. जिसमें से सिर्फ दो बार ही बांग्लादेश को जीत मिली है और 12 बार पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत कायम रखी.

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश, आज है दो कट्टर दुश्मनों का मैच, पढ़ें एक-एक जरूरी बात

PAK vs BAN Live Streaming in India

ये मैच जितना पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए अहम है, उतना ही ये भारत के लिए भी जरूरी है. इस मैच का रिजल्ट ही तय करेगा कि टीम इंडिया का आगे किससे मुकाबला होगा और अगर वो फाइनल में पहुंची तो किससे सामना होगा. इसी कारण एशिया कप के इस मैच पर भारतीय फैंस की पैनी नजर है. 

ये भी पढ़ें: 37 ओवर में अफगानिस्तान ने ठोके 289 रन, एक बड़ी गलती ने टूर्नामेंट ने किया बाहर

भारतीय फैंस भारत में इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए Disney+Hotstar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में अपने फोन पर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर मैच देखने के लिए आपके पास स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का पैक होना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.