PAK vs BAN: वर्ल्डकप में पाकिस्तान के नाम लिखा जाएगा शर्मनाक रिकॉर्ड? बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी ग्रीन आर्मी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 30, 2023, 03:39 PM IST

pak vs ban live streaming where to watch pakistan vs bangladesh live telecast of world cup 2023 babar azam 
 

आईसीसी वनडे वर्ल्ज कप 2023 का 31 वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. जहां पाकिस्तान अपनी वापसी के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं बांग्लादेश अपनी वर्ल्ड कप की दूसरी जीत की तलाश में है. दोनों ही टीमों ने अब तक काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में कोई एक टीम जीतकर अपने आंकड़े सुधारने की कोशिश करने वाली है. चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबला को कहां और कब लाइव देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- पाक टीम ने होटल में डिनर करने से किया मना, रूम में ही मंगवाई बिरयानी और कबाब

कितने बजे खेला जाएगा PAK vs BAN मुकाबला?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.

कहां खेला जाएगा PAK vs BAN मुकाबला?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकेंगे  PAK vs BAN का लाइव मैच?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.

कहां होगी PAK vs BAN मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.  

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.