लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान टीम ने होटल में डिनर करने से किया मना, रूम में ही मंगवाई बिरयानी और कबाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 30, 2023, 02:16 PM IST

pak vs ban pakistan cricket team ordered delicious food to famous restaurant in kolkata world cup 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाया है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल यानी 31 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों वहां पहुंच गई हैं. पाकिस्तान टीम के लिए यह मैच करो या मरो होने वाला है. क्योंकि अगर टीम इस मैच में शिकस्त झेलती है, वो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. इन सब के बीच पाकिस्तानी टीम कोलकाता में लाजवाब पकवानों को लुत्फ उठा रही है. हैदराबादी बिरयानी के बाद अब टीम कोलकाता में लजीज और स्वादिष्ट पकवान खा रही है,जिसके लिए टीम ने जोमाटो का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें- पांड्या की होगी एंट्री तो कौन जाएगा टीम से बाहर, इन प्लेयर्स पर गिर सकती है गाज

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को भिड़ना है. ऐसे में टीम पहले ही कोलकाता पहुंच गई है. टीम ने कोलकाता के होटल का खाना नहीं पसंद किया और जोमाटो द्वारा कोलकाता के मशहूर रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया. टीम ने हैदराबाद बिरयानी के बाद कोलकाता के स्वादिष्ट पकवान का मजा उठाया है. पाकिस्तान टीम मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और टीम को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए ये जीत बेहद जरूरी है.

कबाब से लेकर शाही टुकड़ा तक किया ऑर्डर

स्पोर्ट्सतक के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 अक्टूबर को ही कोलकाता पहुंच गई है. टीम ने कोलकाता के मशहूर रेस्टोरेंट में से एक से बिरयानी के साथ-साथ कबाब, फिरनी, चाप और शाही टुकड़ा ऑर्डर किया है. टीम ने इसके अलावा कोलकाता की प्रसिद्ध मिठाइयों का भी लुत्फ उठाया है. टीम ने काफी लंबे समय के बाद भारत का दौरा किया है. टीम सबसे पहले हैदराबाद आई थी और खिलाड़ियों ने सबसे पहले हैदराबादी बिरयानी का जायका छका था.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकट टीम ने अब तक काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने 6 मैचों में से सिर्फ नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से हार का सामना किया है. टीम को अब बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मुकाबले खेलने हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.