PAK vs ENG: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट Kamran Ghulam ने डेब्यू टेस्ट में काटा कदर, ऐसा करने वाले बनें 13वें बल्लेबाज

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 15, 2024, 07:19 PM IST

PAK vs ENG-Kamran Gulam

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में 15 अक्टूबर से खेला जा रहा है, जिसका पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए हैं. दूसरे और तीसरे टेस्ट से पीसीबी ने बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने बाबर के रिप्लेसमेंट को भी ले आए थे. दरअसल, बाबर की जगह कामरान गुलाम को मौका मिला था और उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ दिया. पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

बाबर के रिप्लेसमेंट ने काटा गदर

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने अपने टेस्ट डेब्यू पर गदर काट दिया है. उन्होंने पहले ही टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली है. कामरान गुलाम ने 224 गेंदों में 1 छक्का और 11 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली. इस शतक के साथ गुलाम ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. 

ऐसा करने वाले बनें 13वें खिलाड़ी

कामरान गुलाम ने इंग्लैंड टेस्ट में शतक लगाते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने के मामले में गुलाम 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले  खालिद इबादुल्लाह जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, मोहम्मद वसीम, अली नकवी, अजहर महमूद, यूनुस खान, तौफीक उमर, यासिर हमीद, फवाद आलम, उमर अकमल और अबिद अली ऐसा कर चुके हैं. 

ऐसा रहा टेस्ट का पहला दिन

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना दिए हैं. हालांकि टीम ने पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया था, लेकिन बाद में टीम ने वापसी कर ली थी. टीम के लिए गुलाम ने 118 और सईम अयूब ने 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक 7, शान मसूद 3 और सऊद शकील 4 रन बना सके. वहीं मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 37 और आगा सलमान 5 रनो पर नाबाद रहें. 

यह भी पढ़ें- Kylian Mbappe पर लगा रेप का आरोप, खेल जगत में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.