डीएनए हिंदी: पिछले कुछ मुकाबलों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया है. सात टी20 मैचों की सीरीज के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. कराची स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज का आगाज करने वाली इंग्लिश टीम अब 3-2 से पिछड़ गई है. पिछले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को मात दी. अब सीरीज का छठा मुकाबला शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. बाबर आजम (Babar Azam) की आगुवाई वाली पाक टीम छठे टी20 मुकाबले में ही सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
PAK vs ENG T20I कहां देखे Live
पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Eng T20I) के बीच सीरीज क छठा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा जिसके लिए शाम 7:30 बजे के आसपास टॉस किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और सोनी लीव ऐप पर देख सकते हैं.
बुमराह के टीम से बाहर होने पर हुई मीम्स की बारिश, जय शाह को बताया रिप्लेसमेंट
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आमेर जमाल, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, उस्मान कादिर, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और अबरार अहमद.
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम
फिलिप साल्ट, एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, मोइन अली (कप्तान), सैम करन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, विल जैक, लियाम डॉसन, ओली स्टोन , रीस टॉपली, टॉम हेल्म, ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन और जॉर्डन कॉक्स.
T20 World Cup 2022 जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, ICC ने की घोषणा
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आमेर जमाल. हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, मोइन अली (कप्तान), सैम करन, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, डेविड विली और आदिल राशिद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.