PAK vs ENG: बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ की 'बदसलूकी'? देखें कैसे कप्तान ने रिजवान का झटका हाथ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2023, 10:41 AM IST

pak vs eng babar azam misbehave with mohammad rizwan during world cup 2023 match against england watch video
 

PAK vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी रिजवान के साथ बदसलूकी की है, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर अब खत्म हो गया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का अपना-अपना आखिरी मैच बीती रात यानी 11 नवंबर को खेल लिया है. इसके बाद दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप सफर खत्म हो गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से भारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की चमत्कारी जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी, लेकिन टीम को जीत ही नहीं मिल सकी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें पाक कप्तान बाबर आजम गुस्से में अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का हाथ झटकते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे मजबूत बॉलिंग आक्रमण वर्ल्डकप में कैसे हो गई फ्लॉप, जानें हार के 5 बड़े कारण

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद शानदान प्रदर्शन किया. टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म से बाहर चल रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें फॉर्म में ला दिया. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 84 रनों का पारी खेली. इस दौरान स्टोक्स के विकट पर जब मोहम्मद रिजवान जश्न मनाने गेंदबाज के पास पहुंचे तो कप्तान ने उनके हाथ झटक दिए, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

रिजवान पर भड़के कप्तान बाबर

दरअसल, इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल रही थी और अपने विकेट नहीं दे रही थी. इसके अलावा पाक गेंदबाजों की धुलाई भी कर रही थी. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे, लेकिन 41वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद रिजवान शाहीन के पास विकेट का जश्न मनाने आएं, तो कप्तान बाबर ने उनके हाथ झटक दिए. बाबर की रिजवान के साथ ये बदसलूकी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद बाबर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं. 

ऐसा रहा मुकाबला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया. इस दौरान टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकासन पर 337 रन बनाए. टीम के लिए स्टोक्स 84, बेयरस्टो 59 और रूट ने 60 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.3 ओवरों में 244 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी क्वालीफाई कर लिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

babar azam mohammad rizwan pak vs eng pakistan vs england icc odi world cup 2023