PAK vs ENG: पाकिस्तान की आधी टेंशन खत्म, पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का यह दिग्गज

कुणाल किशोर | Updated:Oct 04, 2024, 09:09 PM IST

इंग्लैंड टेस्ट टीम.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से खेला जाना है. इस मैच से इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने की आशंका है.

इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली वाली है. पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में होना है. इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई है. उनके कप्तान बेन स्टोक्स पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. वह 'द हंड्रेड' के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हुए थे, जिसके कारण श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे.


ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की दर्दनाक मौत, पुणे में फ्लैट में मिली लाश 


स्टोक्स की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

स्टोक्स ने शुक्रवार को मुल्तान में नेट्स सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक बल्लेबाजी की. वहीं उन्होंने शॉर्ट रन-अप के साथ गेंदबाजी की. ऐसे में जब इंग्लैंड शनिवार को पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-इलेवन का ऐलान करेगा तो उनका बाहर रहना तय माना जा रहा है. स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड की कमान संभाल सकते हैं. पोप ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी की थी और टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी.

स्टोक्स के नहीं खेलने पर क्रिस वोक्स के लिए प्लेइंग-इलेवन के दरवाजे खुल सकते हैं. वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह ढाई साल पहली बार विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं उंगली की चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर रहे ओपनर जैक क्रॉली फिट हो चुके हैं. पहले टेस्ट में वह बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जेमी स्मिथ और ओली स्टोन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

pak vs eng ben stokes PAK vs ENG Test Series 2024 pakistan vs england pakistan vs england test