PAK vs ENG: घटिया सोच... Babar Azam के सपोर्ट में उतरा उनका 'दुश्मन', ट्रोलर्स की लगाई क्लास

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 19, 2024, 11:05 AM IST

बाबर आजम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद उनका दुश्मन सपोर्ट में उतरा है और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड तो दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने अपना नाम किया और सीरीज को 1-1 से बराबरी कर लिया है. इस सीरीज में पाकिस्तान खेमे में काफी बवाल भी हुए हैं. दरअसल, पीसीबी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया था. क्योंकि बाबर काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया और इस मैच में बाबर आज नहीं खेल रहे थे, जिसके बाद फैंस बाबर को ट्रोल करने लगे थे. लेकिन अब बाबर के दुश्मन ने उनका सपोर्ट किया और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

बाबर के सपोर्ट में आया उनका 'दुश्मन'

आपका बता दें कि बाबर आजम एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने साल 2022 से टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए ड्रॉप कर दिया है, जो काफी हैरान करने वाली बात है. पाकिस्तान ने पहला मैच बुरी तरह गंवाया था, जिसे बाबर भी खेल रहे थे. लेकिन जब पाकिस्तान की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीता, तो फैंस कहने लगे कि बाबर नहीं था तो टीम मैच जीत सकी. हालांकि उसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बाबर के सपोर्ट में आए हैं. 

मोहम्मद आमिर ने अपने पर्सनल एक्स अकउंट पर बाबर के सपोर्ट में लिखा, "यार प्लीज घटिया सोच खत्म कर दो कि बाबर आजम या वो प्लेयर टीम में नहीं था तो टीम जीत गई. हमने अच्छी प्लानिंग के साथ खेले और घरेलु जमीन का फायदा उठाया. इसलिए हम जीत गए और प्लीज अपने किसी प्लेयर के साछ पर्सनल न जाएं. हां प्रदर्श के हिसाब से आप बात करें और प्लीज पर्सनल न हों."

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: Sarfaraz Khan ने जड़ा दमदार शतक, इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.