पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच 24 अक्टूबर (गुरुवार) से रावलपिंडी में खेला जाना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 47 रन से जीता था. दूसरे टेस्ट में पाक टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 152 रन से मुकाबला अपने कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया था. अब तीसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है.
खराब फॉर्म और फिटनेस का हवाला देते हुए दूसरे टेस्ट से बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह टीम में आए खिलाड़ियों ने धाकड़ प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 3 साल बाद घरेलू टेस्ट में जीत दिलाई थी. नोमान अली और साजिद खान की स्पिन जोड़ी ने जहां अग्रेजों को अपनी फिरकी पर नचाया, वहीं कामरान गुलाम ने डेब्यू करते हुए शतक ठोका था. तीसरे टेस्ट के लिए इन सभी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में बरकरार रखा गया है.
शान मसूद की कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेग स्पिनर जाहिद महमूद को बाहर किए जाने की चर्चा थी, लेकिन पेसर मिर हामजा के चोटिल होने के कारण उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सका. जाहिद महमूद ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में महज 6 ओवर ही गेंदबाजी की थी और कोई असर नहीं छोड़ पाए थे. माना जा रहा है कि रावलपिंडी की पिच रैंक टर्नर होगी. इस बात से इंग्लैंड के खेमे में काफी हलचल है. उन्होंने भी इस निर्णायक मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर - रेहान अहमद - को शामिल किया है.
तीसरे टीम के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: सईम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजावान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, साजिद खान, नोमान अली, जाहिद महमूद.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.