PAK VS ENG 4th T20I Live streaming: आज पाकिस्तान हारा तो लगेगी बाबर की लंका, यहां देखें LIVE Match

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 25, 2022, 03:20 PM IST

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

PAK vs ENG 4T20I Live score: कहां देख सकेंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली कांटे की टक्कर, क्या करना होगा, जानने के लिए करें क्लिक

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है. सात मैचों की इस टी20 सीरीज में अभी इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई हैं. जब कि पाकिस्तान ने दूसरे मैच में ऐसा खेल दिखाया था, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन दूसरे टी20 वाला प्रदर्शन बाबर आजम की टीम तीसरे टी20 में जारी नहीं रख पाई और इंग्लैंड ने शानदार पलटवार कर पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रनों से मात दी थी. इसके अलावा ये मैच इंग्लैंड के मार्क वुड की घातक गेंदबाजी की वजह से भी पॉपुलर रहा था. मार्क वुड ने 97MPH की रफ्तार से गेंद फेंक दी थी. जिसकी क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हुई है.

कब शुरू होगा मैच

अब रविवार यानी आज सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि अगर आज पाकिस्तान जीती तो वो सीरीज में बराबरी कर लेगी और इंग्लैंड जीती तो उसे मजबूत बढ़त हासिल हो जाएगी. चौथे टी20 मैच का शाम 7.30 बजे टॉस होगा और मैच 8 बजे से शुरू होगा. मैच कराची स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

सचिन, झूलन फेडरर...जब विदा हुए ग्राउंड से तो साथ में रोई पूरी दुनिया, देखें तस्वीरें

कहां देख सकेंगे मैच

अगर आप भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हो रही कांटे की टक्कर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल होने चाहिए. PAK vs ENG T20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर देखे सकते हैं. वहीं पाकिस्तान में मैच पीटीवी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होगा और लाइव स्ट्रीमिंग ARYZAP पर उपलब्ध होगी.

Video: जिसने रहाणे की टीम के लिए ठोके 265 रन, कप्तान ने उसे ही किया मैदान से बाहर

17 साल बाद हो रही है सीरीज

इंग्लैंड 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज खेल रहा है. उसने आखिरी सीरीज 2004 में खेली थी और उसके बाद से ही पाकिस्तान में होने वाली आतंकी गतिविधियों के चलते और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंग्लैंड ने सीरीज खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में ये सीरीज पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

pak vs eng PAk vs ENg t20 latest cricket news