PAK vs NZ: रावलपिंडी में मिल्ने और निशम बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी बल्लेबाज निकालेंगे तोड़? जानें भारत में कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 11:04 AM IST

pak vs nz 4th t20 live streaming when where to watch pakistan vs new zealand t20 series 2023 in india

Pakistan vs New Zealand 4th T20: 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने 2 मैच जीते हैं तो न्यूजीलैंड ने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने पहले दोनों मुकाबलों मे जीत हासिल कर न्यूजीलैंड को काफी कमजोर साबित किया लेकिन तीसरे टी20 में उनकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली. अब कीवी टीम को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए एक जीत की तलाश है तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज ही सीरीज का फैसला करना चाहेंगे. इस मुकाबले को भारत में लाइव टीवी पर और ऑलनाइन देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की आज हो जाएगी टीम से छुट्टी? भारत का ये टेस्ट प्लेयर दिल्ली के लिए कर सकता है ओपनिंग

NZ vs PAK T20 Series 2023 का चौथा मुकाबला कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. यह 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला है.  

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कितने बजे से शुरू होगा?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला रात 9.30 से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेवर्क्स से सोनी टेन 5 चैनल पर देखा जा सकता है. 

PAK vs NZ Live Streaming मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध है. यहां आप अंग्रेजी में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.