डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (Pak Vs NZ ODI) का आखिरी मुकाबला रविवार को कराची में खेला जाएगा. पाकिस्तान के पास सीरीज 5-0 से अपने नाम करने का मौका है. अगर बाबर आजम की टीम व्हाइट वॉश करने में सफल रहती है तो पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर भी पहुंच जाएगी. हालांकि कीवी टीम भी शर्मनाक क्लीन स्वीप के साथ घर वापस नहीं लौटना चाहेगी और कमबैक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भारत में घर बैठे इस रोमांचक जंग का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनजे सीरीज का आखिरी मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ ODI) के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला रविवार, 7 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: आखिरी 5 में से 4 मैच जीतकर दिल्ली अंक तालिका में चढ़ी ऊपर, टाइटंस टॉप पर बरकरार
Pakistan Vs New Zealand 5TH ODI मैच किस ग्राउंड पर खेला जाएगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और ग्राउंड में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर किया जाएगा. यहां लाइव कमेंट्री के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या के बल्ले से आएगा तूफान या बॉलर्स रहेंगे हावी, जानें कैसी है पिच
Pak Vs NZ 4TH ODI Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव (SonyLiv) ऐप पर हो रही है. अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है तो फोन या लैपटॉप पर इस रोमांचक जंग का मजा ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.