Pak Vs NZ: कराची में व्हाइट वॉश के लिए उतरेगी पाकिस्तान, जानें पिच पर गेंदबाजों की तूती बोलेगी या लगेंगे चौके-छक्के 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2023, 01:01 PM IST

Pak VS NZ 5th ODI Pitch Report

Pak Vs NZ 5TH ODI Pitch Report: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों की चांदी रहेगी या फिर गेंदबाजों का जलवा रहेगा, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच (Pak Vs NZ) सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच कराची के नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह इस सीरीज का आखिरी मुकाबला है और पाकिस्तान ने अब तक सीरी 4-0 से अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान के पास पांचवां वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करने के साथ वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर आने का मौका है. कराची के इस ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात होगी या फिर गेंदबाजों के सामने बैटर्स को रन बनाने में परेशानी होगी. मैच के लिए तैयार पिच कैसी है और ग्राउंड से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड  जानें यहां.

National Stadium Karachi Pitch Report 
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में पांचवां वनडे मैच खेला जाएगा. इस ग्राउंड के पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए बड़े अवसर हैं. इस ग्राउंड पर गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संपर्क बनता है और बैटर्स को अच्छा ग्रिप भी मिलता है. बल्लेबाजी करना दूसरी पारी की तुलना में पहली पारी में आसान रहता है और शुरुआती ओवर्स में पेसर्स को स्विंग भी मिलेगी. अगर पावरप्ले में 2-3 विकेट गिर जाएं तो दबाव बनाया जा सकता है. बीच के ओवरों में स्पिनर्स के लिए गुंजाइश निकलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला कर सकते हैं. कराची में हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है और दर्शक बल्लेबाजों की लंबी इनिंग्स का लुत्फ ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें: भाई-भाई की जंग में हार्दिक और क्रुणाल किन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

कराची में फिर से 300+ का स्कोर बन सकता है 
कराची के इस ग्राउंड के पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो यह पिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए अनुकूल है. इस पिच पर 267 का औसत स्कोर पहली पारी का है लेकिन पिछले 5 मैच के नतीजे देखें तो 300+ का स्कोर ही चैलेंजिंग होगा. न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने की चुनौती है क्योंकि इसी साल वर्ल्ड कप होने वाला है और ऐसे हालात में टीम 5-0 की शर्मनाक हार के साथ घर वापसी नहीं करना चाहेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से होगा. मैच का लुत्फ सोनीलिव ऐप पर ले सकते हैं और टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण होगा.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप तो भारत को नुकसान, जानें कहां देख सकते हैं यह मैच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.