Pak Vs NZ: रावलपिंडी में कितने रन का लक्ष्य होगा सुरक्षित? जानें पिच का हाल और आंकड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 23, 2023, 06:40 PM IST

pak-vs-nz-5th-t20-pitch-report-rawalpindi-cricket-stadium-pitch-analysis-pakistan-vs-new-zealand

PAK vs NZ Pitch Report: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-2 से पीछे है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ T20 Series) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला सोमवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस सीरीज में अभी तक पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है.  पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले सीरीज का चौथा मुकाबला भी रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था. कीवी टीम जहां सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो पाकिस्तान सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवान दोबारा धरना देने पहुंचे जंतर मंतर

रावलपिंडी में अभी तक सिर्फ 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 का नतीजा निकला है. तीनों बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन का है तो दूसरी पारी में 141 का स्कोर बन जाता है. रावलपिंडी की पिच 20 मुकाबलों के लिए यह न्यूट्रल कही जा सकती है. यहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मौके होते हैं. यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहतर मौके बनेंगे. शुरुआत में बल्लेबाजों को ग्राउंड पर अच्छा ग्रिप मिलेगा और लंबी पारियां खेलना आसान होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.  

PAK vs NZ T20 Series के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, सैम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, जमान खान, मोहम्मद नवाज, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इहसानुल्लाह

PAK vs NZ T20 Series के लिए न्यूजीलैंड की टीम 

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), चाड बॉवज, विल यंग, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर और डेन क्लीवर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.