Babar Azam ने की MS Dhoni के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, आज लाहौर में आगे निकलने का मौका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 15, 2023, 05:38 PM IST

pak vs nz babar-azam-equals-ms-dhonis-win record-in t20 cricket after-pakistan-beat-new-zealand

PAK vs NZ T20 Series 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने 100वें टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिलाई.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को लाहौर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपना 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे बाबार ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 88 रन से मात दी. कप्तान के तौर पर बाबर आजम की ये 41वीं जीत थी. आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत दिलाई थी. बाबर आजम ने शुक्रवार को जीत के साथ धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आज बाबर आजम के पास धोनी के उस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका भी है. 

ये भी पढ़ें: लाहौर में बदला लेने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें पिच से कितनी मिलेगी मेहमान टीम को मदद

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए. 184 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 94 पर ही ढेर हो गई. बाबर आजम कप्तान के तौर पर यहां 67वां मुकाबला खेल रहे थे. जबकि धोनी ने भारत के लिए 72 मैचों में कप्तानी की थी और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था. आपको बता दें कि सिर्फ 2 मैच जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन सकते हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने 52 मैचों में टीम को 42 बार जीत दिलाई थी. इसके अलावा इयोन मॉर्गन ने 72 मैचों में 42 मैच इंग्लैंड जिताया था. 

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

अफगानिस्तान: असगर अफगान- मैच 52, जीत 42
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन- मैच 72, जीत 42
पाकिस्तान: बाबर आजम- मैच 67, जीत 41
भारत:एमएस धोनी- मैच 72, जीत 41
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच- मैच 76, जीत 40

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.