आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीती रात यानी 13 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 रनों से भारत को हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई है. लेकिन अभी भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद बची हुई है. दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल से कनेक्शन है. आइए जानते हैं. पाकिस्तान-न्यूजीलैड मैच से भारत का क्या कनेक्शन है, जबकि पूरा भारत आज पाकिस्तान की जीत की दुआ करने वाला है.
पाकिस्तान की जीत की दुआ करेगा भारत
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है. वहीं अंक तालिका नें न्यूजीलैंड के पास 4 अंक है. टीम का नेट रन रेट भी काफी अच्छा है. लेकिन टीम इंडिया से नेट रन रेट कम भी है. पकिस्ताना की बात करे तो टीम ने 3 मैचों में 1 जीत हासिल की है और टीम के पास 2 अंक है. ऐसे में अगर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड हरा देती है, तो कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो टीम के पास भी 4 अंक हो जाएंगे. उसके बाद भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास 4-4 अंक होंगे. लेकिन पहले से ही भारत का नेट रन रेट काफी बेहतर है और इस तरह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है, तो टीम को एकतरफा जीत हासिल करनी होगी, जो टीम के लिए बेहद मुश्किल है. वहीं भारतीय फैंस और टीम इंडिया सभी पाकिस्तान की जीत की दुआ करने वाले हैं. पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को काफी फायदा होने वाला है. अब देखना ये है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं.
ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने 40 रन, कप्तान तहलिया मैकग्राथ 32 रन और एलिस पेरी ने भी 32 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और 9 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test: रोहित शर्मा के बाद बेंगलुरु रवाना हुए Virat Kohli, टेस्ट सीरीज के लिए शुरू किया अभ्यास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.