T20 World Cup semifinal: Pak vs NZ मैच से पहले शाहीन और शादब ने खींची रऊफ की टांग, जन्मदिन पर ऐसा मजाक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 09, 2022, 01:32 PM IST

haris rauf birthday

Haris Rauf Birthday Prank: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने किया हारिस रऊफ के साथ प्रैंक, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जहां आज कांटे की टक्कर होने जा रही है. वहीं मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी मौज मस्ती करते देखें गए हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ही टीम के खिलाड़ी का मजाक बनाते दिख रहे हैं और वो भी उसके जन्मदिन के मौके पर. दरअसल हारिस रऊफ के जन्मदिन पर उनके साथी खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी ने प्रैंक किया है और इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया.

वीडियो में हारिस रऊफ को पहले कोच मैथ्यू हेडन गले लगाते हैं और फिर इसके बाद टीम के दूसरे खिलाड़ी उनसे गले मिलते हैं. गले मिलने का ये दौर खत्म होते ही हारिस के साथ वो प्रैंक शुरू होता है, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी. क्योंकि शादाब और शाहीन ने उनसे जन्मदिन पर केक काटने का अधिकार छीन लिया होता है. हारिस के जन्मदिन के लिए दो केक मंगाए गए थे और उन दोनों पर शादाब और शाहीन ने पहले ही अपना हक जमा लिया होता है. वो दोनों केक काटने ही वाले होते हैं पर तभी पीछे से रऊफ जोर से चिल्लाते हैं कि मेरा जन्मदिन है, केक काटने के लिए चाकू मेरे पास होना चाहिए.

शाहीन अफरीदी ने किया कुछ ऐसा कि फैंस को याद आने लगे उनके ससुर शाहिद अफरीदी  

रऊफ काला चश्मा लगाकर टशन में बोलते हैं, जिसके बाद शादाब और शाहीन आखिरकार अपना प्रैंक खत्म कर देते हैं और रऊफ को केक कट करने देते हैं.  

फ्री में देखना है न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान की महाजंग तो यहां जान लें सारी डिटेल  

.

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेल रही है और उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से है. न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना गया है और पाकिस्तान को उसे हरा पाना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि इस बड़े प्रेशर मैच से पहले रऊफ के जन्मदिन पर हुई मस्ती ने खिलाड़ियों को थोड़ा चिल करने का टाइम जरूर दिया है. जिससे उनका प्रेशर जरूर कुछ वक्त के लिए कम हुआ होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.