डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिन आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पहले इंग्लैंड से मिली करारी शिक्सत के बाद ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम की बुरी पिटाई हो रही है. न्यूजीलैंड ने जब से पाकिस्तान को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से हराया है तभी से सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बैटिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. जिस तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बैटिंग की है उसे देखते हुए जनका को लगान फिल्म के एक्टर्स याद आ रहे हैं. जो आड़े तिरछे स्टाइल से खेलकर आउट हो जाते थे.
इसके अलावा लोग फिर से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी ट्रोल कर रहे हैं और उनके स्लो स्ट्राइक रेट पर भी बात कर रहे हैं. जब कि एक यूजर ने मीम शेयर पाकिस्तान के लिए कहा है कि कुछ भी टेंशन लेने वाली बात नहीं है, रिलेक्स रहो बॉयज हम 10 विकेट से नहीं हारे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर तो खेले लेकिन वो सात विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 27 रन इफ्तिखार अहमद ने बनाए. उनके बाद आसिफ अली ने नाबाद 25 और बाबर आजम ने 21 रन बनाए.
सूर्या की तस्वीर पर लोग लगे ऋषभ पंत को समझाने, 'उर्वशी बुलाए तो मत जाना...', जानें पूरा माजरा
इस आसान से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 16.1 ओवर में ही हासिल भी कर लिया. फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए बढ़िया साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग की और शतकीय साझेदारी की. पहले विकेट के लिए दोनों ने 117 रन जोड़े. हालांकि ऐलन 62 रन पर आउट हो गए. कॉनवे 49 और कप्तान केन विलियमसन 9 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.
रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई अध्यक्ष, गांगुली के लिए बड़ी भूमिका की तैयारी, जानें इनसाइड स्टोरी
न्यूजीलैंड की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है जिससे उसके भी पाकिस्तान के बराबर चार अंक हो गए हैं. जब कि ट्राई सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश का अभी तक खाता भी नहीं खुला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.