डीएनए हिंदी: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में लंबे समय बाद वापसी कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 86 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ मिलकर 196 रन की साझेदारी भी की. जिसके बाद लगातार उनकी चर्चा हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में मोहम्मद रिजवान (Mohmamad Rizwan) की जगह खेलने का मौका मिला और उन्होंने शानदार पारी खेल टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. जब पूर्व कप्तान बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान 110 के स्कोर पर 4 विकेट गवां चुकी थी. उसके बाद बाबर आजम और सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 300 के पार पहुंचाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक 317 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिरे हैं.
रमीज राजा की राह पर चले नए पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा, 'वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएंगे भारत...'
अपने 50वें टेस्ट में शानदार पारी खेलने वाले सरफराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात की और बताया कि लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी के बाद उन्हें कैसा लग रहा है. उन्होंने कहा, "बहुत ज्यादा खुशी थी जब पता चला कि यहां पर मैं मैच खेल रहा हूं और काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि पता नहीं 50वां टेस्ट मैच खेलूंगा या नहीं. लेकिन जब पता चला तो थोड़ी खुशी और थोड़ा प्रेशर भी था कि अपने होम ग्राउंड पर 50वां मैच खेल रहा हूं.
जब उनसे पूछा गया कि काफी लंबे समय बाद खेलकर कैसा लगा तो उन्होंने कहा, आप कुछ लड़को (टीम के खिलाड़ियों) से पूछ सकते हैं कि जब मैं तीन गेंद खेलकर आया था तो मेरी धड़कन कितनी तेजी से धड़क रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे किसी खिलाड़ी का डेब्यू मैच हो. बाबर ने काफी बात की सेट खिलाड़ी था टीम का कप्तान था उसने साथ दिया और उसके साथ अच्छी साझेदारी हुई. उसने वही काम किया जो एक सीनियर खिलाड़ी के वापसी के बाद करने की जरूरत होती है.
पूर्व पाक क्रिकेटर की सलाह, रोहित शर्मा को हटा इस खिलाड़ी को बनाओ टेस्ट कैप्टन
सोमवार को कराची में बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और 50 के भीतर ही 3 बल्लेबाज आउट हो गए. इसके बाद इमाम उल हक और बाबर ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. इमाम के आउट होने के बाद सरफराज और बाबर आजम ने पारी संभाली और टीम को 300 के पार पहुंचाया. सरफराज 86 रन बनाकर आउट हुए तो बाबर 161 रन बनाकर नाबाद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.