PAK vs NZ 2nd Test: Sarfaraz Ahmed के आउट होने पर क्रिकेट जगत में मचा बवाल, वीडियो देखकर बताएं Out या Not Out

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 05, 2023, 05:11 PM IST

pak vs nz test sarfaraz ahmed stumping dismissal creates controversy pakistan vs new zealand series

Pakistan vs New Zealand 2nd Test, Sarfaraz Ahmed stumping: कराची टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 23 रन के भीतर गंवा दिए.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कितनी भी नई तकनीक आ जाए, आखिरी फैसला अंपायर्स पर भी निर्भर करता है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन (PAK vs NZ 2nd Test 3rd Day) कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद क्रिकेट जगत में बवाल मच गया. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 408 पर समाप्त की, जिसमें पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 78 रन की पारी खेली. उन्हें डेरिल मिचेल की गेंद पर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने स्टंप आउट किया. मामला इसी स्टंपिंग (Sarfaraz Ahmed stumping) से जुड़ा है. 182 के स्कोर पर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर जाने के बाद सरफराज और साउद शकील ने शानदार साझेदारी की लेकिन इस जोड़ी को विवादित डिसिजन ने तोड़ दिया. 

PAK vs NZ ODI Series 2023: कीवी टीम की हवा टाइट, पाकिस्तान टीम में लौट आया रफ्तार का सौदागर

कराची में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सरफराज अहमद और साउद शकील ने मिलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों के बीच 150 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसी दौरान पाकिस्तान की पारी का 100वां ओवर करने आए डेरिल मिचेल की तीसरी गेंद पर सरफराज हल्का सा आगे बढ़े लेकिन गेंद को मिस कर गए. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्लंडेल ने गिल्लियां बिखेर दी और मामला थर्ड अंपायर के पास चला गया. अंपायर ने लंबा समय लेने के बाद सरफराज (Sarfaraz Ahmed controversial stumping) को आउट करार दिया. जिसके बाद फैंस ने अंपायर को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सरफराज के आउट होने के बाद बची हुई आधी टीम 100 रन भी नहीं जोड़ सकी और पूरी टीम 408 रन पर ही ढेर हो गई. साउद शकीन ने नाबाद 125 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 23 रन के भीतर गिर गए. न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 41 रन की लीड मिल गई. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 261 रन की हो चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

pak vs nz Sarfaraz Ahmed Tom Blundell PAK vs NZ Test 2022-23