डीएनए हिंदी: भारत में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 में सभी टीमें अपने प्रदर्शन को आंक रही हैं और आने वाले मैचों की तैयारी कर रही हैं, उसके लिए रणनीति बना रही हैं लेकिन यहां पाकिस्तान क्रिकेट का अलग ही खेल चल रहा है. वे कभी मैच के बाद तो कभी मैच से पहले हारने का बहाना तैयार रखते हैं. शनिवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में पाकिस्तान अगर हार गई तो उन्हें वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह नहीं मिलेगी. उससे पहले टीम को कोच ने एक नया बहाना तैयार कर लिया है. जिस देश में क्रिकेटर्स की सुरक्षा काफी व्यवस्था काफी मजबूत है. वर्ल्डकप जैसे इवेंट में स्टेडियम के आप पास हो रहे हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उस देश में मिकी आर्थर ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए ऐसी बात कही कि आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
ये भी पढ़ें: बाबर के पास है ये मिस्ट्री स्पिनर, जो न्यूजीलैंड के उड़ा देगा होश?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा वर्ल्डकप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है भी एक बड़ी वजह है क्योंकि इससे वह होटल के कमरों तक ही सीमित रह गये हैं. पाकिस्तान अपने सात में से चार मैच हार चुका है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. टीम शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. आर्थर ने मैच से पहले कहा, ‘‘हमारे लिए सबसे मुश्किल स्थिति यह है कि हम कड़ी सुरक्षा के बीच हैं और सच कहूं तो मुझे यह मुश्किल लगा. यह लगभग वैसा ही है जैसे हम फिर से कोविड काल में आ गए हैं. आप यहां होटल में आप अपनी मंजिल और अपनी टीम के कमरे तक ही सीमित रहते है.’’
कड़ी सुरक्षा को ही बता दिया समस्या
उन्होंने कहा, ‘‘ सुरक्षा इतनी कड़ी है कि हमारा नाश्ता भी दूसरों से अलग कमरे में होता है.’’ आर्थर ने कहा कि इतने लंबे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी आपस में घुलने-मिलने में असमर्थ रहे हैं और इसने उन पर गहरा प्रभाव डाला है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों को स्वतंत्र होकर रहने की आदत है. इस दौरे पर वह अपनी मर्जी से बाहर निकलने और अलग-अलग जगहों पर जाने सक्षम नहीं रहे हैं. यह मुश्किल और दमघुटने जैसा है.’’ दोनों देशों के बीच के इतिहास और कूटनीतिक तनाव को देखते हुए भारत में पाकिस्तानी टीम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिन होटलों में पाकिस्तानी टीम रुकती है, वहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 24 घंटे निगरानी रखी जाती है.
कोलकाता में लॉन्ग ड्राइव पर जा चुके हैं बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हालांकि रविवार को कोलकाता में एक लंबी ड्राइव पर गये थे. दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा कि टीम ने होटल के अंदर ही खिलाड़ियों के मनोरंजन की कोशिश की है लेकिन यह बाहरी दुनिया के साथ वास्तविक मुलाकात इतना प्रभावी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह कुछ ऐसा है कि आप नाश्ता करने के बाद अगर अभ्यास सत्र नहीं है तो वापस अपने कमरे में चले जाते है. हमने टीम रूम के अंदर छोटे-छोटे मनोरंजक टीम कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की है. लेकिन आप केवल इतना ही कर सकते हैं.’’ अर्थर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वे लोग तीन बार बाहर गये हैं. हम सुरक्षा के साथ ऐसा करने में कामयाब रहे हैं, उन्हें एक अलग रेस्तरां में ले गए हैं. हम चाहते हैं कि वे बाहरी दुनिया का लुत्फ उठाये.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.