डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया है (PAK vs SA). केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने विजयी चौका जड़कर चीते जैसी दहाड़ लगाई. पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है और टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. एक समय साउथ अफ्रीका आसान जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को जीत के करीब ला दिया था. रऊफ ने अपनी ही गेंद पर हैरतअंगेज कैच लपकते हुए साउथ अफ्रीका को नौवां झटका दे दिया था. इस सम प्रोटियाज टीम जीत से 11 रन दूर थी. फिर केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने दिलेरी दिखाई और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का ओवर निकाला और उसके बाद अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, ऐसे होगा यह चमत्कार
पाकिस्तान की बेहतरीन वापसी
271 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 206 रन बना लिए थे. एडन मारक्रम और डेविड मिलर लय में नजर आ रहे थे. शाहीन ने मिलर (29) को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया और यहां से पाकिस्तान ने शिकंजा कसना शुरू किया. मार्को यानसन कुछ ज्यादा ही जल्दी में थे. वह अहम समय पर 14 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने. शादाब खान के कन्कशन सबस्टिट्यूट के रूप में आए ओसामा मीर ने बड़ी मछली मारक्रम (91) को फंसाया. अगले ओवर में शाहीन ने जेराल्ड कोट्जी को आउट कर मुकाबला पाकिस्तान के मुट्ठी में कर दिया था. यहां से साउथ अफ्रीका को 22 रन बनाने थे और उनके दो ही विकेट बचे हुए थे. हालांकि गेंदों की कमी नहीं थी. यही एक बड़ी वजह रही कि साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाज दबाव में भी खड़े रहे.
पाकिस्तान की निराशाजनक बैटिंग
कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान की एक बार फिर शुरुआत खराब रही. पावरप्ले के अंदर ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. बाबर ने अर्धशतक जड़कर टीम को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. वह आज के स्टार गेंदबाज तबरेज शम्सी (4 विकेट) की गेंद पर पवेलियन लौटे. सऊद शकील और शादाब खान ने बीच में काउंटर अटैक किया, लेकिन स्लॉग ओवर्स शुरू होने से पहले ही वे दोनों पवेलियन लौट गए. आखिरी ओवरों में कोई मान्यता प्राप्त बल्लेबाज नहीं होने के कारण पाकिस्तान ने 15-20 रन कम बनाए. अगर ये रन पाकिस्तान के स्कोर में जुड़ होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
पाकिस्तान के दरवाजे हुए लगभग बंद
साउथ अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम हो गई है. अब कोई चमत्कार ही टीम को अंतिम-4 में पहुंचा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.