PAK vs SA Live Streaming: क्या साउथ अफ्रीका को मात दे पाएगा पाकिस्तान? जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2023, 01:04 PM IST

pak vs sa icc world cup 2023 pakistan vs south africa live streaming babar azam quinton de kock
 

PAK vs SA Live Streaming: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26वां मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 27 अक्टूबर को खेला जाना है. पाकिस्तान टीम के सामने अफ्रीका की चुनौती होगी, जो वर्ल्ड कप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में पाकिस्तान को क्वालीफायर रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.लेकिन टीम के लिए यह आसान नहीं होगा. पाकिस्तान बनाम अफ्रीका मुकाबला रोमांचक हो सकता है. चलिए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं और इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. 

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका वर्ल्डकप का सबसे तेज शतक, 40 गेंदों में रचा इतिहास

कितने बजे खेला जाएगा PAK vs SA मुकाबला?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाना है.

कहां खेला जाएगा PAK vs SA मुकाबला?

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकेंगे  PAK vs SA का लाइव मैच?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं

कहां होगी PAK vs SA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

अब्दुला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहममद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा जीर और जमान खान.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.