PAK vs SA Pitch Report: चेन्नई में होगी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें कैसी होगी पिच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 02:26 PM IST

pak vs sa world cup 2023 ma chidambaram stadium chennai pitch report pakistan vs south africa
 

PAK vs SA Pitch Report: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर यानी कल खेलना है. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद करेगी. जबकि अफ्रीका भी पाकिस्तान को हराना चाहती है. आइए जानते है कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में की पिच रिपोर्ट कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा फायदा मिलता है.

यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान देगा साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर? देखें हेड टू हेड आंकड़े

एमए चिदंबरम की पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. इस मैदान की पिच आमतौर पर सूखी होती है, जिससे स्पिनर्स को बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मदद मिलती है. हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे विकेट धीरा होता रहता है. इसी वजह से यहां स्पिन गेंदबादों का बोलबाला रहता है. चेपॉक स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 237 रनों का है. 

एमए चिदंबरम के वनडे रिकॉर्ड

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 11 बार जीत दर्ज की है. हालांकि 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जिससे टीम को पिच का अनुमान हो गया होगा. हालांकि फिर भी पाक और अफ्रीका के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होनी की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- क्या साउथ अफ्रीका को मात दे पाएगा पाकिस्तान? जानें कहां देख सकेंगे लाइव

वनडे में किसका पलड़ा भारी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अफ्रीका ने 51 मैचों में जीत हासिल की. जबकि पाकिस्तान केवल 30 मैच ही जीत सका है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया हुआ है और अब देखना यह है कि अफ्रीका अपना दबदबा कायम रखती है या पाकिस्तान वापसी करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PAK VS SA pakistan vs south africa m a Chidambaram Stadium pak vs sa pitch report icc odi world cup 2023