डीएनए हिंदी: एशिया की दो दिग्गज टीमें आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरी. श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत नहीं रही और मैच क दूसरे ही ओवर में हसन अली ने कुसल परेरा को विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच करवा दिया. हसन अली ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 4 विकेट चटकाए. एक समय श्रीलंका 400 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन हसन अली की गेंदबाजी ने पाकिस्तान की लाज बचाई और उन्हें 344 के स्कोर पर रोकने में मदद की. आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में कभी भी 350 के आंकड़े को नहीं छू पाई है.
ये भी पढ़ें: पवन सहरावत की बदली टीम, मनिंदर सिंह को वॉरियर्स ने किया रिटेन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
हसन अली को पाकिस्तान की वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना जाना था लेकिन एशिया कप 2023 में नसीम शाह चोटिल हो गए, जिसकी वजह से हसन अली को मौका मिला और आज उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की. बाबर आजम की वर्ल्डकप के फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में हसन अली कभी शामिल नहीं थे. वह हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद वसीम जुनियर के साथ वर्ल्डकप में जाना चाहते थे. सहन अली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 71 रन जरूर दिए लेकिन उन्होंने दोनों शतकवीर सदिरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई.
श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के लिए कुसल परेरा और पथुम निशांका नेपारी की शुरुआत की. दूसरे ओवर में ही श्रीलंका को हसन अली ने पहले झटका दिया. इसके बाद पथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. निशांका अर्धशतक पूरा करने के बाद ही शादाब खान का शिकार हो गए. इसके बाद कुसल मेंडिस ने ने सदीरा समरविक्रमा के साथ फिर से पारी संभाली और अपना शतक पूरा किया. उन्होंने वनडे वर्ल्डकप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगया. उन्होंने 65 गेंद में शतक पूरा किया. इससे पहले 2015 वर्ल्डकप में कुमार संगाकारा ने 70 गेंद में ये कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियंस की दमदार वापसी, बांग्लादेश को 137 रन से पीटा
दोनों शतक बनाने वाले खिलाड़ियों को हसन अली ने पवेलियन की राह दिखाई. अली ने चरिथ असालंका को भी सस्ते में पवेलियन भेजा और श्रीलंका को 350 के पहले रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे और 50 ओवर में 344 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 64 रन दिए और दो सफलता हासिल की तो शाहीन शाह अफरीदी ने 9 ओवर में 66 रन लुटाए और एक विकेट चटकाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.