Asif Ali: फरीद अहमद से झगड़े के बाद फिर चर्चा में आसिफ अली, फैन के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 15, 2022, 07:33 AM IST

Asif Ali Video

Asif Ali Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आसिफ अली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. फैंस से बदसलूकी का उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली (Asif Ali) अपने गुस्से पर फिर एक बार काबू नहीं रख पाए हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)  में भी आसिफ मैदान पर अपने गुस्से की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फाइनल में हार के बाद यूएई से अपने देश पहुंचने के बाद उन्होंने फैंस के साथ बदसलूकी की है.  एयरपोर्ट पर फैंस आसिफ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने एक फैन का हाथ जोर से झटक दिया. इस घटना क वजह से उनकी अपने देश में भी काफी आलोचना हो रही है. 

Asia Cup में अफगानिस्तान के गेंदबाज से भिड़े थे 
एशिया कप में आसिफ अली सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद के साथ झगड़े की वजह से चर्चा में थे. एशिया कप के फाइनल में हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. इसी दौरान एयरपोर्ट पर एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान उनका हाथ पकड़ा तो उन्होंने गुस्से में हाथ झटक दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khel Shel (@khelshel)

फरीद ने जब उन्हें आउट किया तो वह आपा खो बैठे थे और उन्होंने अफगान बॉलर को बल्ला दिखाया था. हालांकि आईसीसी ने अपनी जांच में दोनों को ही दोषी करार दिया है. ऐसा लग रहा है कि यह ऑलराउंडर अभी अपने व्यवहार की वजह से ही ज्यादा चर्चा में हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL में नहीं मिला था खेलने का मौका, अब इस लीग में खेलते नजर आएंगे Arjun Tendulkar

आसिफ अली के व्यवहार की हो रही आलोचना 
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस पाकिस्तानी ऑलराउंडर के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स अपने कमेंट में उन्हें घमंडी बता रहे हैं जबकि कुछ ने उनका समर्थन भी किया है कि अचानक हाथ पकड़ने की वजह से वह असहज हो गए थे.

पाकिस्तानी टीम के पास 10 साल बाद एशिया कप जीतने का मौका था लेकिन वह उससे चूक गई. फाइनल में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. हालांकि देश लौटने पर पाक टीम का आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया है. 
 
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में नहीं मिली Sanju Samson को जगह, अब BCCI के खिलाफ फैंस करेंगे प्रदर्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pakistan cricket Asif Ali asia cup 2022 latest cricket news cricket news cricket