Fatima Sana Father Death: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के पिता का निधन, टी20 वर्ल्ड कप के बीच लौटीं घर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 10, 2024, 05:55 PM IST

फातिमा सना.

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहीं फातिमा सना के पिता का निधन हो गया है. इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़कर अचानक घर लौटना पड़ा है.

UAE में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फातिमा सना के पिता का निधन हो गया है. इस कारण वह टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस अपने देश लौट रही हैं. 22 साल की फातिमा पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रही हैं. साथ ही वो इस वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमों में सबसे युवा कप्तान भी हैं. 


ये भी पढ़ें: राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी टेनिस मैच 


फातिमा के पिता के निधन की खबर आते ही पूरी पाकिस्तानी टीम में शोक की लहर दौड़ गई है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी कप्तान और उनके परिवार के लिए सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर की. फातिमा के साथ यूएई में मौजूद साथी खिलाड़ियों ने उनके पिता के निधन पर अपने दुख का इजहार किया है.

फातिमा की जगह अब ये संभालेंगी टीम की कमान 

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में है. इस ग्रुप में उसके साथ भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी मौजूद हैं. पाकिस्तान की टीम 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच के लिए फातिमा सना उपलब्ध नहीं रहेंगी. उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली टीम की कमान संभालेंगी. पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. 

इस टी20 वर्ल्ड कप में फातिमा सना ने सामने से पाकिस्तानी टीम की अगुवाई की है. उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ धाकड़ ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाए थे और फिर 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद भारत के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए 8 गेंद में 13 रन बनाने के अलावा 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.