पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. रावलपिंडी में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से बाजी मारी. शनिवार को इंग्लैंड की टीम ने महज 36 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 3.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान शान मसूद ने तूफानी बैटिंग करते हुए 6 गेंद में 383.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 23 रन ठोके. मसूद ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के मामले में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. मसूद ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है.
किसी टेस्ट पारी में 20 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट उमेश यादव का था. उमेश ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में 10 गेंद में 310 के स्ट्राइक रेट से 31 रन मारे थे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के निकले थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड उमेश के नाम 5 साल तक रहा, जिसे अब शान मसूद ने ध्वस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने छक्के से खाता खोलकर रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा सब छूटे पीछे
घर में 3 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 267 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में सऊद शकील के शतक की मदद से पाकिस्तान ने 344 रन बनाए और 77 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और पूरी टीम 112 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह पाकिस्तानी टीम को 36 रन का आसान सा लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 19 गेंद में चेज कर लिया. इसके साथ ही पाक टीम ने 3 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट चटकाने वाले साजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी ने इस मैच में भी कहर बरपाते हुए 19 विकेट आपस में बांटे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.