पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी महीने से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वाइट बॉल क्रिकेट के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया है. बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद टीम में रिजवान को लेकर बहस थी. लेकिन बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस फैसले पर आ गया. हालांकि एक बार फिर टीम में भूचाल आ गया है. क्योंकि रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान टीम के वाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पाकिस्तान को बड़ा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तीन बोर्ड और गैरी के बीच 2 साल का कॉनट्रैक्ट तय हुआ था. लेकिन गैरी ने सिर्फ 6 महीने में ही बोर्ड से हाथ जोड़ दिए और पद छोड़ दिया. पाकिस्तान को कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है, जहां टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में गैरी का पद छोड़ना पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है.
इस वजह से छोड़ा पद
क्रिकइन्फो की एक खबर के अनुसार, गैरी कर्स्टन और बोर्ड के बीच कुछ खिलाड़ियों को लेकर विवाद चल रहा था. उसके बाद पीसीबी ने कोचों से टीम चयन के अधिकार भी छीन लिए थे. ऐसे में अब पीसीबी चयन समिती के पास ही टीम चुनने का अधिकार है. वहीं बोर्ड और गैरी के बीच 2 साल का करार हुआ था. लेकिन गैरी ने महज 6 महीने में अपना पद छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान खेमे में अक्सर भूचाल आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और बोर्ड ने उनकी जगह रिजवान को कप्तान बनाया है. इससे पहले बोर्ड ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद बाबर से खुद कप्तानी छीनी थी. लेकिन वनडे और टी20 में दोबारा कप्तानी सौंप दी थी. जबकि टेस्ट में शान मसूद को कमान दी थी. वहीं अब कोच ने भी इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें- 'मैं खुद को राजा समझने लगू तों...' पाकिस्तान की कमान संभालते ही Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.